अजित पवार ने PM सहित कई बीजेपी नेता को दिया धन्यवाद
एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार को मनाने की सारी कोशिशें फेल होती जा रही हैं।एनसीपी के लाख मनाने के बावजूद अजित पवार वापसी करने को तैयार नहीं हैं।सूत्रों का कहना है कि अजित पवार अपने फैसले पर अटल हैं।इसको लेकर एनसीपी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार से मुलाकात की और उनको मनाने का प्रयास किया।लेकिन कोई सफलता नहीं मिली अजित पवार का कहना है कि एनसीपी का हित बीजेपी के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल रहने में ही है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर डिप्टी सीएम मेंशन किया है।