भूमि विवादों का होगा खात्मा

भूमि विवादों के निस्तारण के लिए चलेगा अभियान



बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर भूमि विवादों के निस्तारण के लिए  27 नवंबर से 1 दिसंबर तक अभियान चलेगा।  सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस  उपाधीक्षक की बैठक में डीएम ने इसकी कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।  कहा है कि प्रत्येक थाने में राजस्व एवं पुलिस की एक टीम गठित की जाएगी जो सर्वाधिक भूमि विवादों वाले गांव में जाकर विवादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएगी, इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा। यदि भूमि विवाद से संबंधित कोई प्रकरण किसी न्यायालय में विचाराधीन होगा तो यह सुलह समझौते का प्रपत्र वहां प्रस्तुत कर न्यायालय सेे विवाद समाप्त कराया जाएगा ।अभियान की प्रत्येक दिन सघन मॉनिटरिंग भी की जाएगी।प्रथम चरण में  2 काश्तकारों के बीच आपसी विवाद को निस्तारित कराया जाएगा । जिस दिन गांव में टीम जाएगी इसकी सूचना पूर्व में संबंधित लेखपाल तथा वीट के सिपाही गांव में देंगे। अलग से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जाएगा जिससे कि मामलों की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से की जा सके।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि ऐसे भूमि विवादों के निस्तारण के बाद गांव में सतर्क निगाह रखी जाएगी। पुलिस टीम द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग भी कराया जाएगा।बैठक में एडीएम रमेश चंद्र , सीआरओ चंद्रप्रकाश ,सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।