डांस क्लासेस का हुआ कार्यक्रम, प्रतिभाग करने वाले छोटे बच्चों को किया गया मेडल देकर सम्मानित

 


डांस क्लासेस का हुआ कार्यक्रम, प्रतिभाग करने वाले छोटे बच्चों को किया गया मेडल देकर सम्मानित


सिद्धार्थनगर - शोहरतगढ़ कस्बे के अंतर्गत ग्राम गड़ाकुल में स्थित फिल डांस क्लासेस/ शांति कला केंद्र के 1 वर्ष पूरे होने पर डांस क्लासेस की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन क्लासेस के डायरेक्टर केशव जयसवाल 'विराट' ने किया |  डांस क्लासेस /शांति कला केंद्र के 1 वर्ष पूरे होने पर क्लासेस में विभिन्न कार्यक्रम हुए इसमें छोटे बच्चों - बच्चियों ने प्रतिभा किया और पुरस्कार प्राप्त किए |डांस में प्रथम पुरस्कार पिंकी, द्वितीय पुरस्कार आदित्य पटवा, प्रिंस तिवारी व  सिंगिंग में शिवानी, श्रीनू भाग्या वैश्य ,फैशन शो में निकुंज उमर, सन्देश उमर,दिशा,श्रीनू भाग्या वैश्य आदि को पुरस्कार मेडल देकर सम्मानित किया गया |
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नीलू रुंगटा व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे जी रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेंद्र शुक्ला,   चंदन पांडे, नीलू रुंगटा, धर्मेंद्र जायसवाल, नीतीश कुमार , आकाश, आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे Iडांस क्लासेस शोहरतगढ़ में हुआ कार्यक्रम, प्रतिभाग करने वाले छोटे बच्चों को किया गया मेडल देकर सम्मानित