एनसीपी का दावा- हमारे पास 53 विधायक
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सोमवार सुबह अजित पवार से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि, यह मुलाकात बेनतीजा रही और अजित पवार नहीं माने।इससे पहले एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटील, सुनील तटकरे और हसन मुश्रीफ ने अजित से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से पहले एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अजित पवार से वापस लौटने की अपील की थी।शरद पवार खेमे का कहना है कि उन्हें 54 में 53 विधायकों का समर्थन मिल गया है. गुरुग्राम से 4 विधायकों को मुंबई ले जाया गया है. एनसीपी का आरोप है कि ये सभी विधायक बीजेपी के कब्जे में थे. जो 4 विधायक बाहर बताए जा रहे थे उनके नाम हैं-अनिल पाटील, बाबा साहेब पाटील, दौलत दरोडा और नरहरि जिरवार।एक विधायक अन्ना बनसोडे लापता बताए जा रहे थे जिन्हें उनके परिवार ने पिंपरी चिंचवाड़ से खोज निकाला है. एनसीपी का कहना है कि बससोडे भी काफी जल्द पार्टी से जुड़ेंगे. अब शरद पवार खेमे से सिर्फ अजित पवार बताए जा रहे हैं. शिवसेना और कांग्रेस विधायकों की कुल संख्या 165 है.