जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब दास के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा
सिद्धार्थनगर शासन के निर्देश पर प्रशासन ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गरीब दास के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य के रूप में सदस्य वार्ड नंबर 45 (नौगढ़-द्वितीय) किसमाती, वार्ड नंबर 37 (खेसरहा-तृतीय) कुसुमलता व वार्ड नंबर 15 (भवनापुर-द्वितीय) सुजाता सिंह हैं। समिति को वित्तीय, प्रशासनिक कार्य करने का अधिकार प्रदान किया है।शासन के निर्देश पर छह अगस्त 2018 को तत्कालीन जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने जांच की थी। डीएम को छह बिदुओं की जांच में वित्तीय अनियमितता मिली थी। इसके लिए अध्यक्ष जिला पंचायत गरीब दास को भी उत्तरदायी माना था। इसके आधार पर शासन ने आठ मार्च को जिला अध्यक्ष पंचायत के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाते हुए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया था। शासन की कार्रवाई के विरोध में अध्यक्ष जिपं ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान शासन की कार्रवाई पर रोक लगाई। हाईकोर्ट के निर्देश पर डीएम दीपक मीणा ने दूसरी जांच की। कार्य में अनियमितता मिलने की रिपोर्ट दी। 30 अगस्त को शासन ने अध्यक्ष जिला पंचायत से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।