कल्युग मे सबसे सहज और सुलभ नाम श्रीराम-वैष्णवी
संतकबीरनगर के ग्राम पचदेउरी मे नौ दिवसीय श्रीराम कथा में श्रीराम जन्म स्थली अयोध्या से आई कथा वाचक साध्वी वैष्णवी रामायणी मानस कोकिला ने प्रभु श्रीराम जी के विवाह का वर्णन को संगीतमई बना कर लोगो को श्रवण कराया। कथा प्रसंग का विस्तार देते हुए कथा वाचक ने कहा कि मानस का दर्शन करने से ही हर रोग का मिटजाएगा।कल्युग मे सबसे सहज और सुलभ राम नाम है आप किसी भी भाव से राम का नाम लो राम हमारी अवश्य मदद करेंगे।और हमारे दुखो को दूर करेंगे।उन्होंने ने कहा कि सत्संग का मतलब प्रवचन नही, बुद्ध पुरुषों का सानिध्य है। राम विवाह प्रसंग को आगे बढाते हुए कहा कि प्रभु राम के धनुष तोडते ही देवी देवताओं ने पुष्प वर्षा किया। कथा मे श्री राम सीता का झांकी निकाल पंडाल को राम मय बना दिया।
कहा कि इस संसार में महामोह है और राम कथा महामोह को मारती है।इस मौके पर आयोजक सुरेन्द्र गुप्ता, भगवती प्रसाद मौर्या,राम सागर चौधरी, सुरेन्द्र कुमार वरूण, प्रधान राकेश कुमार,संदीप कुमार,अनिल सोनी,राम तीरथ मौर्या,राम पुरुषोत्तम गुप्ता, संतराम वरुण, कन्हैया लाल यादव, पृथ्वी यादव,भगवती प्रसाद मौर्य, परशुराम मौर्य ,अर्जुन मौर्य ,भजु राम ,रामराज गुप्ता, राम नवल यादव, फूलचंद ,मंगरु प्रसाद ,राधेश्याम मौर्य, आनंद मौर्य ,राजकुमार ,फूलचंद गुलाबचंद ,भगवानदास लोधी, दर्शन प्रसाद लोधी ,शंकर मौर्य के अलावा तमाम कथा स्रोता मौजूद रहे।