महिला ने थाने के सिपाही पे लगाया छेड़छाड़ का आरोप
सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार कस्बे में अपनें पति के साथ किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने थाने के एक सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस बावत थाने में तहरीर देकर उक्त महिला ने आरोपी सिपाही के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता के पति रोजी रोटी की जुगत में मध्य प्रदेश से आकर स्थानीय कस्बे में किराए का मकान लेकर पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं, यहां ठेले पर चाट फुलकी की दुकान चलाते हैं ।शुक्रवार को पड़ोसी से विवाद को लेकर पीड़िता के पति को थाने में बैठाया गया था ,जिसे बाद में छोड़ दिया गया। बकौल पीडिता मामले को सुलझाने वाला सिपाही रात 7:30 बजे उसके घर जा पहुंचा ,तथा फाटक बंद करने लगा ,जिस पर डरे हुए पीड़ित दंपत्ति भागने लगे। सिपाही ने पति को वहां से भगाने की कोशिश की, और गलत नीयत से पीडिता को वहीं रुके रहने को कहा, इस दौरान उसने आपत्तिजनक हरकतें भी की ।डरे सहमे दंपत्ति ने किसी तरह से भागकर अपना पीछा छुड़ाया ।इस संबंध में पूंछने पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह देव ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है ।पर इस संबंध में कोई भी अधिकृत वक्तव्य जिला स्तर से ही दिया जा सकता है।