पराली जलाने के आरोप में 23 लोगो के खिलाफ केस दर्ज
महराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के कोहड़वल गांव के 23 किसानों के खिलाफ तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने पराली जलाने के आरोप में केस दर्ज कराया है। लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार ने निचलौल थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।तहसीलदार ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक किसानों को खेत में पराली जलाने के बजाय उसे बाहर निकाल देना चाहिए। लेकिन बार-बार सूचना देने के बाद भी किसान मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन किसानों को 2500-2500 रुपये जमा करने के लिए नोटिस भी दी गई है।