तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा भारी मात्रा में कपड़ा व तम्बाकू एसएसबी ने पकड़ा

 


 


तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा भारी मात्रा में कपड़ा व तम्बाकू एसएसबी ने पकड़ा
 



कपिलवस्तु जनपद से सटे भारत-नेपाल सीमा के कपिलवस्तु बार्डर पर तैनात एडीएसबी 43वी वाहिनी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान भारत से एक पिकप पर लादकर नेपाल ले जाया जा रहा तस्करी के 25 लाख रुपये के तस्करी के समान के साथ एक अभियुक्त को पकडने में सफलता हासिल किया है।पकड़े गए अभियुक्त का नाम मोहम्द हारून है।वह लोटन कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गदहमरवा का निवासी है।एसएसबी 43वी वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट अमित सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान एक पिकप पर लादकर भारत से नेपाल ले जाने  के दौरान पिलर संख्या 548(43)के पास तस्करी का सामान बरामद किया,जिस पर विभिंन्न प्रकार के तंबाकू, लेडीज कपड़े भारी मात्रा में लदे हुए थे।जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।एसएसबी ने बरामद किए गए तस्करी के समान को सीमा शुल्क कार्यालय  खुनुवा को सुपुर्द कर दिया।तस्करी के सामान को बरामद करने में एसएसबी के उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह,मुख्य आरक्षी अनुज गिरी, आरक्षी दिनेश चौधरी,अनूप कुमार सिंह का सरहानीय योगदान रहा।