अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही-त्रिभुवन

 


अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही-त्रिभुवन


शासन और जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा के निर्देशानुसार डुमरियागंज तहसील सभागार में मौलवी मौलाना व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में अवगत कराया गया।साथ ही अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी गई।सोशल मीडिया की भ्रामक सूचनाओं से बचने का निर्देश दिया गया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।साथ ही कमेटी के सदस्यों से अपील की गई कि जो व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं उसकी गोपनीय सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसके विरुद्ध गुंडा गैंगस्टर देने में कार्रवाई की जा सके ।इस अवसर पे उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद,क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज  महेंद्र देव सिंह,थानाध्यक्ष डुमरियागंज केडी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।