बीएसपी नेत्री के अगुवाई में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 


 


बीएसपी नेत्री के अगवाई में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में जुम्मा के नमाज के बाद NAA व NRC के विरोध में लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन किए। इस मौके पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की।बसपा नेता सैयदा खातून समेत तमाम लोगों ने इस बिल को वापस करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति को स्थानीय प्रशासन के जरिए ज्ञापन भी सौंपा। बसपा नेता सैयदा खातून ने कहा कि इस बिल को सरकार खत्म करें। यह बिल हिंदू मुस्लिम को एक नहीं होने देगी। इससे बिखराव की स्थिति बनेगी। वही जामिया में जो बच्चियों के साथ मारपीट पुलिस ने किया है जबरदस्ती किया है वह बहुत ही गलत काम किया है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फैजान उर्फ सबलू,अयूब उर्फ चिनने,फ़ुजैल मालिम,इरफान मिर्जा,अतुल श्रीवास्तव, फजले रब मालिक,राजेश गुप्ता,जहीर मालिक,इकबाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।