बेसहारा का जीवन बचा सकता है रक्तदान::सांसद

 


बेसहारा का जीवन बचा सकता है रक्तदान::सांसद



रक्तदान किसी बेसहारा का जीवन बचा सकता है ,यह अत्यंत ही पुनीत कार्य है , मैं इस पुनीत कार्य के लिये बेटी पूजा पाल जी को बधाई देता हूँ ।उक्त बात  सांसद जगदम्बिका पाल ने आई पी एस अफसर स्वर्गीय परवीन सिंह की स्मृति में उनके जयंती पर उनकी पत्नी पूजा पाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पर आयोजित रक्तदान शिविर को  सम्बोधित करते हुए व्यक्त की ।सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि एक जांबाज पुलिस अफसर की भूमिका में उन्होंने सदैव राष्ट्र रक्षा में योगदान करते रहे , उनकी सोच सदैव गरीबों मजलूमों को मदद करने की रही है ।वो एक ईमानदार कर्मठ व्यक्तित्व के धनी प्रवीण जी को इस अवसर  पर विनम्र श्रद्धाञ्जलि अर्पित करता हूँ ।तथा इस नेक कार्य के लिये पूजा बेटी को तथा उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं को और रक्तदाताओं को कोटिशः बधाई देता हूँ ।रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार कुंवर जी ने कहा कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कोई है ही नही इस प्रकार के आयोजन से रक्तदान के प्रति गलत भ्रांतियां जो समाज मे है वो दूर होती है ।रक्तदान शिविर को सम्बोधित  भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ्य प्रसन्न रहता है तथा दूसरों के जीवन को जीवनदान भी देता है । शिविर को सम्बोधित करते पूर्व जिला अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद पांडेय ने कहा कि रक्तदान हमे राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना प्रकट करता है ।शिविर को सम्बोधित करते साहित्यकार कवि ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक ने कहा कि रक्तदान से जिसका कोई पुरसाहाल नही होता उसे रक्त की जरूरत होती है तो उसे हम जीवन प्रदान करते है । रक्तदान कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता दिलीप चतुर्वेदी ने किया ।शिविर को कार्यक्रम की आयोजक  आई पी एस स्वर्गीय प्रवीण सिंह की धर्म पत्नी पूजा पाल ,भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक तिवारी , संतराम आजाद , राजेन्द्र तिवारी , श्याम पाठक , मोहम्मद आरिफ ने भी सम्बोधित किया ।शिविर में प्रिंस शर्मा , अशोक सिंह , राजकुमार चौधरी , सिद्दार्थ पाठक , कमलेश चौरसिया ,अमरेंद्र सिंह , विनोद शुक्ल , शैलेन्द्र चौबे , राम मोहन मिश्र , कौशल किशोर सिंह , संजीव राय , अम्बिका तिवारी , डिम्पल सिंह , राहुल पांडेय , विनय पांडेय , राजेन्द्र पांडेय , नीरज त्रिपाठी , अतुल उपाध्याय , अमरेंद्र सिंह , भवानी सिंह , राजू पाल , रिंकू पाल , अखण्ड पाल , सुनील तिवारी  , सोनू मिश्र आदि मौजूद रहे।