चुनाव में किए गए लगभग सारे वादे रह गए अधूरे

 


चुनाव में किए गए लगभग सारे वादे रह गए अधूरे


शोहरतगढ़ विधानसभा शोहरतगढ़ विकास के नाम पर शिखर से शून्य की तरफ अग्रसर हो रहा है,तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी चुनाव में किए गए लगभग सारे वादे अधूरे रह गए हैं 2017 में जिस दम पर बीजेपी की सरकार बनी थी उस समय चुनाव प्रचार में बीजेपी व अपना दल के लोगों द्वारा चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए थे जो कि वादे अधूरे साबित हो रहे हैं शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बस अड्डा ,मिनी स्टेडियम, फायर सर्विस स्टेशन ,शोहरतगढ़ कस्बे के अंतर्गत पार्क की व्यवस्था, पशु अस्पताल, गौशाला आदि सभी बड़े वादे भाजपा + अपना दल के विधायक  पूरा नहीं कर सके हैं,जिम्मेदार मौन है।जनपद में लगभग सभी विधानसभा में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है|आज जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था जनसभा को संबोधित  करते समय योगी जी ने और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि इटवा शून्य से शिखर की ओर बढ़ रहा है लेकिन सोचना दिलचस्प होगा ! शोहरतगढ़ विधानसभा से सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष लगाव है, साथ ही साथ  बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि शोहरतगढ़ से लखनऊ दिल्ली तक अपनी बात को रखने में सक्षम है लेकिन विकास का अधूरे कार्यों का दोषी किसे ठहराया जाए।मुख्यमंत्री बनने से पहले सीएम योगी जी का कस्बे व विधानसभा शोहरतगढ़ में आना जाना लगा रहता था, शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता ने सोचा था कि अगर वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो विकास की नैया बहने लगेगी लेकिन यहां तो कुछ और ही दिखाई दे रहा है विकास के नाम पर वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधि आज चुप्पी साधे बैठे हैं |
 शोहरतगढ़ विधानसभा के कुछ भाजपानेता, कार्यकर्ता विधायक जी पर टिप्पणी कर के मजे ले रहे हैं
चुनाव में वोट दी हुए जनता आखिर किससे जाकर विकास कार्यों को  करवाने की मांग करें |शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विष्णु कुमार उमर ,राहुल पटेल ,सोनू महतो, रंजीत अल्ताफ हुसैन शुभम शर्मा,ऋषि वर्मा ,सुजीत चौधरी ,विक्की अग्रहरी, आशीष मिश्रा, चंदन पांडे आदि ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में किए गए वादे विधायक शोहरतगढ़ जल्द से जल्द पूर्ण करें नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उनको हार का हार का मुंह देखना पड़ सकता है |