एचडीएफसी बांसी के ब्रांच मैनेजर ने दिया ग्राहकों को सम्मान पत्र
बांसी। ग्राहकों का सम्मान बैंक शाखा के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि बैंक का ग्राहक ही बैंक की पूंजी है। बैंक के ग्राहकों का हर स्तर पर सम्मान होना चाहिए।
उक्त विचार शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक उदय त्रिपाठी ने व्यक्त किया वे गुरुवार को बांसी शाखा में किसान सम्मान समारोह के आयोजन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक शाखा अपने ग्राहकों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जिसका लाभ किसान अवश्य प्राप्त करें। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राहकों को बैंक प्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिसमें नीरज कुमार नसीम अहमद सिद्दीकी गोविंद जयसवाल सत्यम मिश्रा फूल चंद्र यादव कमालुद्दीन ओंकार नाथ फखरुद्दीन अहमद आदि किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि मैनेजर आशीष जायसवाल समेत सभी ब्रांच कर्मी मौजूद रहे।