गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही-रंगीलाल

 


गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही-रंगीलाल


मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के उड़वलिया टोला सोनबरसा के समाजसेवी रंगीलाल सोनी ने सैकड़ों गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। कंबल पाते ही गरीबों और असहायों के चेहरे खिले। रंगीलाल ने कहा संसार में गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। समाज के समर्थवान लोग या प्रयास जरूर करें कि कोई परिवार ठंड से मरने ना पाए। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गरीबों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है! युवा समाजसेवी मनोज अग्रहरि ने कहा कि रंगीलाल जी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य व गरीबों और असहायों को कंबल वितरण से हम सभी को सीख लेनी चाहिए और हमेशा गरीबों की मदद में आगे आना चाहिए।
 जिसमें- मनोज अग्रहरी, इसरार अहमद, विनय सोनी,राम उग्रह अग्रहरि,  पूर्व प्रधान हरिराम सोनी के मौजूदगी में सैकड़ों लोगों लोगों में कंबल वितरण किया गया जिसमें  सोहबाती,किसलावसी,तसरीफुन्निषा  सुमित्रा, अजानुल्लाह, छबीलाल पंचम यशोदा बदरूननिशा मुल्हरा मुस्तुफा  मनरावती कलपन सैहबाती अदि लोगो में कंबल वितरण किया गया गरीबा आसाहो ने कंबल पाकर बहुत खुश हुए उनके चेहरे खिले और  समाजसेवी रंगीलाल  सोनी को बहुत सारा है