कर्तव्य व सेवा का बनाये भाव-विजय ढुल

 कर्तव्य व सेवा का बनाये भाव-विजय ढुल


सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस लाइन में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।इस दीक्षांत समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने किया।इस दीक्षान्त समारोह में 145 रिक्रूट आरक्षियों ने आधार भूत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद  पासिंग आऊट परेड में हिस्सा लिया।इस परेड की सलामी दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि ने लिया।मुख्य अतिथि ने इस दौरान प्रशिक्षण में बेहतर कार्य करने के लिए आरक्षियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।वही दीक्षान्त समारोह में उदघोषक दिलीप द्विवेदी को कुशल उदघोषणा के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से उनका कर्तव्य सेवा भाव का होना चाहिए।सभी आरक्षियों को शपथ दिलाई गयी जो शपथ आज आप लोगो ने ली है उसे हर पल याद रखे।दीक्षान्त समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा,सीओ दिलीप सिंह,सुनील सिंह सहित रिक्रूट आरक्षियों के अभिभावक और लाइन के आर आई व पुलिस कार्यलय के निरीक्षक मौजूद रहे