खण्ड शिक्षा अधिकारी हर दिन विद्यालयों का करे निरीक्षण::बेसिक शिक्षा मंत्री

 


खण्ड शिक्षा अधिकारी हर दिन विद्यालयों का करे निरीक्षण::बेसिक शिक्षा मंत्री


उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कानपुर सर्किट हाउस में कानपुर मण्डल के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वेटर वितरण की समीक्षा भी की। सभी जनपदों में प्रगति संतोषजनक पाया।मंत्री ने शीघ्रता से आपूर्ति कराये जाने का निर्देश दिया।मंत्री सतीश द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वेटर वितरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनसे स्वेटर वितरण कराये।स्क्वायड टीम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी हर दिन विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे।कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के व्यवस्था की समीक्षा की।कायाकल्प योजना की समीक्षा की और शेष बचे हुए स्कूलों का कायाकल्प कराने का निर्देश दिया।विद्यालयों में योगा, खेल कूद और शिक्षक अभिभावकों की बैठक करने निर्देश दिया।बैठक में एमएलसी अरुण पाठक , ए.डी. बेसिक कानपुर केo सीo भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर  प्रवीण मणि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज केo केo ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया एसo पीo सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात अरुणोदय सचान, खण्ड शिक्षा अधिकारी इटावा दिग्विजय सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद रमेश चन्द्र जौहर उपस्थित रहे।