नेपाल में अवैध रूप से रह रहे भारी संख्या में चीनी नागरिक गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर पडोशी राष्ट्र नेपाल के राजधानी काठमांडू एवं इसके आस पास क्षेत्रो से नेपाल पुलिस ने 112 से अधिक अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्तियो से लगभग 430 लैपटॉप, मोबाइल फोन, एवं भारी मात्रा में सिम कार्ड बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार बिना बीजा के अवैध रूप से ये चीनी नागरिक अन्य देशों में साइबर अपराध करने के कार्य मे संलिप्त थे। उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब नेपाल पुलिस प्रमुख शरवेन्द्र खनाल द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को विदेशी नागरिकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिसके पश्चात नेपाल पुलिस की सीआइबी शाखा ने काठमांडू , बूढ़ा नीलकंठ, मनमाजू, बंसवारी में छापेमारी कर अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी की।
क्राइम ब्रांच के एसएसपी सहकुल थापा के मुताबिक एक-एक व्यक्ति के पास से 6-6 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। वही डीआईजी सीआइबीआई नीरज शाही का कहना है कि कोई व्यक्ति इतने लैपटॉप लेकर क्यो आया है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। महानगरीय प्रहरी प्रमुख एसएसपी उत्तम राज सुबेदी के अनुसार ऑपरेशन में गिरफ्तार विदेशी नागरिकों की जांच पड़ताल अभी जारी है।