पहले के विधायक विकास कार्य नही बल्कि सरकारी आवास पे होते थे काबिज-मुख्यमंत्री
सिद्धार्थनगर जिले की इटवा तहसील क्षेत्र के बिस्कोहर में आज दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे और राजकीय डिग्री कालेज का शिलान्यास व 12 अन्य परियोजनाओ का लोकार्पण किया। और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक दिया।इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी , स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह , सांसद जगदम्बिका पाल सहित, विधायक अमर सिंह चौधरी, श्याम धनी राही, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सिद्धार्थनगर जिले के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में आज योगी आदित्यनाथ जिले के बिस्कोहर में आज पहुचे और 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया , साथ ही 12 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने यूपी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा यहां पहले के विधायक विकास का कार्य तो नही करते थे बल्कि सरकारी आवास पर काबिज हो कर उसमें रहने लगते थे।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ,सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।