संभल में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी नागरिकता कानून को लेकर उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां संभल में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों को आग के हवाले कर दिया।उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहा है. सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई है. कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हमाले कर दिया. इसके अलावा मीडियाकर्मियों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. जिसके कारण कई मीडियाकर्मी घायल हो गए।इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी समेत कई मुस्लिम संगठन ने बुलाया था. उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंसक प्रदर्शन देखा जा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी नागरिकता कानून को लेकर हिंसा भड़की.