शिवपाल सिंह की हत्त्या का पुलिस ने किया खुलासा

 


 


शिवपाल सिंह की हत्त्या का पुलिस ने किया खुलासा


बस्ती परसरामपुर सहकारी बैंक के निकट पड़री गांव निवासी शिवपाल सिंह की दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर पड़री बाबू गांव से गोण्डा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी हर्षित सिंह,जिले के परसरामपुर थाना व कस्बा निवासी रवि दूबे और परसरामपुर कस्बा स्थित बस स्टैंड से पड़री बाबू के ग्राम प्रधान राम संवारे, टेढ़ाघाट निवासी शत्रुध्न की गिरफ्तारी की गई। हत्या में 9 एमएम की पिस्टल का प्रयोग किया गया था जिसे हर्षित सिंह के पास से बरामद किया गया। पूछतांछ के दौरान हत्या की रंजिश का कारण परसरामपुर में मकान की कब्जेदारी का विवाद पता चला। एएसपी पंकज ने बताया कि दोनो हत्यारोपियों ने पूछतांछ के दौरान स्वीकार किया कि वे परसरामपुर कस्बा स्थित परशुराम मौर्या की दुकान पर पिस्टल लोड करने के बाद कस्बे में घूम रहे थे, जैसे ही शिवपाल सिंह राम निहोर यादव की सब्जी की दुकान के पास पहुंचे उन्हे गोली मार दी और फरार हो गए। तीन दिसम्बर की शाम हुई इस हत्या की घटना में शिवपाल सिंह के पुत्र संदीप सिंह ने जेल में निरूद्ध राजेश सिंह, राजन सिंह, शिवम सिंह व दो अन्य अज्ञात के विरूद्ध हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया था। एएसपी पंकज के अनुसार हत्या की साजिश जेल में ही रची गई थी। साजिश में जेल में निरूद्ध आरोपियों के अलावा ग्राम प्रधान और शत्रुध्न भी शामिल रहे।