थानाध्यक्ष पथरा बाजार राजेश कुमार दूबे ने दिखाई दरियादिली

 


 


थानाध्यक्ष पथरा बाजार राजेश कुमार दूबे ने दिखाई दरियादिली


पथरा स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरी(चौकीदार)के गंभीर बीमारी से जीवन और मौत से जूझ रहे पुत्र के ईलाज हेतु उदार हृदय के लिए जाने जाने वाले थानाध्यक्ष पथरा बाजार राजेश कुमार दूबे ने  दरियादिली दिखाते हुए स्वयं व अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से पहल कर ग्राम पंचायत बसडीला मोदीनानकार के ग्राम प्रहरी रामफेर को मंगलवार सुबह21000हजार रुपये नगद धनराशि सहयोग के रुप मे प्रदान किया।सहयोग राशि देते हुए श्री दूबे ने कहा कि गरीब,असहाय व निर्धन की सहायता व सेवा  करना  सच्ची ईश्वर सेवा है ऐसा मैने अपने जीवन में पहले भी किया है और आगे भविष्य में भी आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुकामी थानाध्यक्ष के पहल से सहयोग राशि पाने के बाद  ग्राम प्रहरी रामफेर काफी दिनो से गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे  अपने पुत्र के ईलाज के दौरान  आर्थिक रूप से टूट जाने से आहत पिता को अंधेरें मे एक रोशनी दिखाई देता नजर आ रहा है और रामफेर ने थानाध्यक्ष श्री दूबे का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उप निरीक्षक वकील यादव,जमालुद्दीन खान,राम अचल यादव,जगन्नाथ यादव,श्रीरामपाल,सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।