वर्षों से चल रहे नगर पंचायत शोहरतगढ़ विस्तार को उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है

 


 


 वर्षों से चल रहे नगर पंचायत शोहरतगढ़ विस्तार को उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है


14 वर्षों के लगातार प्रयास पर उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी |नगर पंचायत विस्तार के बाद कस्बे के लोग झूम उठे ग्राम प्रधान गड़ाकुल / चेयरमैन प्रत्याशी श्यामसुंदर चौधरी ने सैकड़ों नगर वासियों के साथ नगर भ्रमण करके खुशी का इजहार किया, साथ ही साथ कस्बे के लोगों का आशीर्वाद लिया।मीडिया से बातचीत करते हुए चेयरमैन प्रत्याशी श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि 14 सालों से टाउन एरिया के सीमा  विस्तार की बात चल रही थी जो आज सफल हुआ, इसके लिए नगर वासियों को हार्दिक बधाई, अब वास्तव में शोहरतगढ़ क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा, बस अड्डा, पार्क, गौशाला, विवाह घर आदि सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द ही शोहरतगढ़ को मिलेगी |नगर भ्रमण में ग्राम प्रधान श्यामसुंदर चौधरी के साथ कुश कुमार मोदनवाल ,दिनेश दुबे ,पंकज यदुवंशी, बब्लू गौड़ ,राहुल पटेल , नीलेश चौधरी ,रिंकू यादव , चन्दन पांडेय ,ऋषि वर्मा ,सझिल चौधरी ,अफसर अंसारी , संजय उमर ,लालू वर्मा , संतोष पटेल ,कारीमुल्लाह,डॉ0 पी0के0 विस्वास ,रवींद्र गौतम सुशील पूरी , संजू गुप्ता ,रोहित वर्मा ,विकास त्रिपाठी ,प्रेम शंकर गुप्ताआदि लोग मौजूद रहे |