योगी जी की सरकार पर्यटन को दे रही है बढ़ावा-डॉ संतीश द्विवेदी
सिद्धार्थनगर जिले का 31वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सांडी तिराहे पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर इसकी शुरुआत की। बाद में प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी और सांसद जगदंबिका पाल कपिलवस्तु स्थित गौतम बुद्ध के स्तूप गए वहां भी आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, और वहां मौजूद गौतम बुद्ध के अनुयायियों और बौद्ध भिक्षुओं में कंबल वितरण किया । इस अवसर पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतम बुद्ध के पंचशील के सिद्धांत को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध की शिक्षा को अगर हर कोई अपने जीवन में उतार ले तो मानव जाति का कल्याण निश्चित है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री और सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा विधानसभा से विधायक सतीश द्विवेदी ने कहा कि कपिलवस्तु का विकास अन्य बौद्ध धर्म से संबंधित जगहों कुशीनगर, गया, श्रावस्ती की तरह करने के लिए वे लोग कटिबद्ध हैं। योगी जी की सरकार पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है और इस ओर अग्रसर भी है। जल्द ही सिद्धार्थ नगर का पर्यटक स्थल कपिलवस्तु भी बौद्ध अनुयायियों के लिए मानचित्र पर अपना स्थान स्थापित कर लेगा, और यहां भी बौद्ध अनुयायियों को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी जो अन्य बौद्ध स्थलों पर उपलब्ध है।