यू तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियां तो होती है पर डुमरियागंज में अलग तरह से हुई शादी
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 68 जोड़ियों की बहुत ही धूम धाम से आज शादी कराई गई ।बारात ब्लाक परिसर से निकल कर तहसील डुमरियागंज में आई जिसकी अगुवाई डुमरियागंज विधायक/हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह,सांसद जगदम्बिका पाल, साथ मे कपिलवस्तु विधायक शायमधनी राही, जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा,कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल सागर व विजय धूल ने की।बारात में शामिल हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती के जिलाध्यक्ष अज्जु हिन्दुस्तनी, डुमरियागंज के बीडीओ सुशील कुमार,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख लवकुश ओझा ने बारात में शामिल होकर नाचते गाते बारात लेकर तहसील डुमरियागंज में पहुचे।जहाँ बारात की अगुवानी के लिए पहले से ही एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन मौजूद रहे।पूरे कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया था।विधायक राघवेंद्र सिंह कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीबो के लिए बहुत ही अछि है।वही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भब्य बनाने का मकसद था जिससे कि जिनकी शादी हो रही है उन्हें भी लगे कि हमारी शादी बहुत धूमधाम से हुई।