समाज में शिक्षक का स्थान महत्वपूर्ण-सीमा पान्डेय

 


 


समाज में शिक्षक का स्थान महत्वपूर्ण-सीमा पान्डेय


बांसी।विकास क्षेत्र में संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीआरसी बांसी पर बुधवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे का स्वागत किया गया। बैठक में 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई इसके अतिरिक्त किचन ,गार्डन ,सविलियन वाले विद्यालयों पर रसोईया चयन व शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षक निरंतर सिखाता है ।फिर बच्चों को नई नई जानकारी देता है ।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में सभी कर्मियों की उपस्थिति पत्रक शिक्षकों के ईमेल आईडी, मोबाइल ,आधार संख्या, के साथ उपलब्ध कराने विद्यालयों के भौतिक संसाधन विद्यालयों की खतौनी दीक्षा ऐप,का इंस्टालेशन,कायाकल्प की सूचना स्पोर्ट किट का प्रयोग पुस्तकालय भवन की स्थिति व अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता बच्चों के छोटे प्राप्त होने वाले स्वेटर की सूचना आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए इसके पूर्व नवागत विडियो का स्वागत समस्त शिक्षकों द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर एनपीआरसी मोहम्मद इशा ख़ान, सुधेन्दु धर दिवेदी ,राधेश्याम पाठक ,वेद यादव,अनिल कुमार, किशन जी वर्मा, नंदीश्वर यादव, अंबिकेश त्रिपाठी, रामअभिलाष ,रामनयन ,सलाहुद्दीन, जनार्दन पान्डे ,गिरीश गुप्ता, विनोद चौधरी ,श्रीमती सीमा द्विवेदी, मोनू श्रीवास्तव, निशा, अनूप कुमार, राम सेवक, अंजना मिश्रा, निर्मला शुक्ला आदि मौजूद रहे।