बस्ती महोत्सव में लगेगा सितारों का जमावड़ा

 


बस्ती महोत्सव में लगेगा सितारों का जमावड़ा


 


 बस्ती महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन से आज से शुरू हो गया हैं। जिसे लेकर बड़े जोरों शोरों से तैयारियां चल रहीं है। क्योंकि यह कार्यक्रम जहां देश के मूल धरोहर संगीत और कविता को एक मंच देगा। वहीं यह बच्चों के लिए काफी मनोरंजक होगा। 28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को अपने सुरमय स्वरों से जहां बिहार का गौरव एवं भोजपुरी की उभरती संगीतकार मैथिली ठाकुर सजाएंगी, वहीं दूसरी तरफ अपने तुकांत और तर्कपूर्ण कविता से सबका दिल जीतनेवाले कुमार विश्वास भी नज़र आएंगे। उन दोनों के अलावा और भी कई कलाकार नज़र आएंगे जो इस कार्यक्रम को और मनोरंजक बनाएंगी। बता दें कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम स्थल पर 25 सीसी टीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा रहीं है। जिससे किसी तरह का कोई व्यवधान ना उत्पन्न ना हो सकें। इस महोत्सव में विभिन्न विभागों के इंस्टॉल और ट्रेडनिशनल सामानों के भी इंस्टॉल लगेंगे । बच्चों के मनोरंजन के लिए भी इस महोत्सव में खास इंतेजाम किये गए हैं ।