डेढ़ माह तक चलने वाले बांसी माघ मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक
सिद्धार्थनगर बांसी एक माह तक चलने वाले माघ मेला संचालन के लिए नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई । बैठक मे सभासद मंगल चौरसिया व मो इरफान सिद्दीकी को मेला प्रभारी चयनित किया गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे नपा अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने कहा कि नगर मे लगने वाला माघ मेला बांसी की पहचान है इसकी भव्यता को बरकरार रखने मे कोई कोर कसर नही छोड़ा जायेगा । उन्होने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए नये शो लगाए जाएंगे तथा मेले मे आने वाले लोगो को कोई दुश्वारी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा । इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें मेले की तिथि 23जनवरी से 28 फरवरी निर्धारित किया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूम मे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप मे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी को आमंत्रित किया जाय । बैठक के दौरान मेले मे आने वाले शो आइटम , झूला, जादू सर्कस आदि लगाए जाने पर विचार किया गया तथा मेले मे आने वाले लोगो को बेहतर जनसुविधा मुहैया किये जाने पर जोर दिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए ई ओ अरविंद कुमार ने कम खर्च पर बेहतर व्यवस्था करने व नपा की आय बढ़ाने पर जोर दिया । अंत मे सभासद मो इरफान सिद्दीकी व मंगल चौरसिया को सर्वसम्मति से मेला प्रभारी बनाया गया । बैठक मे सभासद रामगोपाल अग्रहरि , सैयद मो कुतुब , बजरंगी लाल वर्मा , रवीन्द्र वर्मा , अरुण गुप्ता , लक्ष्मण निषाद , शाकिर अली , अनवर जहां , कपिलदेव , परमात्मा प्रसाद , विश्राम मौर्या , अकबर अली , परवीन बेगम , फूलचंद भारती , सालिगराम , जुबैदा खातून , प्रधान लिपिक रविशंकर गुप्ता , जमील अहमद , गिरीश पांडेय , अमरेन्द्र कुमार , रामकुमार आदि उपस्थित थे ।