दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध-राघवेंद्र सिंह
डुमरियागंज तहसील में एडिप व वायोश्री योजना के अंतगर्त तहसील परिसर में दिव्यांग चिन्हांकन, दिव्यांगता की जांच और जरूरी उपकरण देने के लिए कैंप लगाया गया।जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग व वृद्ध जन पहुंचे। एलिमको के लोगों ने दिव्यांगों के लिए जरूरी उपकरण देने को चिन्हित किया।इस अवसर पे मुख्ययातथि डुमरियागंज के बीजेपी विधायक व हियुवा प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। हमारी सरकार का ध्येय है कि हर जरूरतमंद को जरूरी उपकरण मुहैया कराया जाए जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।तहसील परिसर में लगे एलिमको के तत्वावधान में लगे शिविर को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने दिव्यांगता जांचकर प्रमाणपत्र प्राप्ति के लिए आवेदन करा। दिव्यांग पेंशन के लिए शाम तक लगभ 400 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया वहीं तीन सौ से अधिक लोगों ने प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। 250 लोगों का चिन्हांकन उपकरण देने के लिए हुआ। समाज कल्याण के लोगों ने बताया कि लगभग 5000 लोगों को उपकरण देने की योजना है। एसडीएम त्रिभुवन, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, राजू पाल, लवकुश ओझा, ईओ शिवकुमार, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. संजय गुप्ता, डा. एसके झा, डा. जयदीप, जयप्रकाश शुक्ला, सुरेश देवाश्री, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सूर्यनारायण सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, अभिषेक सिंह, रामप्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।