दो दशक से अवैध कब्जे के शिकार गड्ढे से एसडीएम ने हटवाया कब्जा
बांसी नगर क्षेत्र के निवासियों की भारी समस्या को देखते हुए एसडीएम बांसी ने वर्षों से काबिज अशोकनगर वार्ड के एक गड्ढे से गुरुवार को जेसीबी लगाकर कब्जा हटवा दिया। जिससे नगर निवासियों में हर्ष व्याप्त है। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर वार्ड में स्थित गड्ढा गाटा संख्या 126 तथा 242 एयर पर एक लंबे समय से नगर पालिका परिषद प्रशासन के सहयोग से अबैध कब्जा चला आ रहा था। इतना ही नहीं बल्कि न केवल गड्ढे को पूरी तरह पाटकर समतल कर दिया गया था बल्कि गड्ढे के आधे से अधिक के हिस्से पर अवैध मकान भी खड़े हो चुके हैं। यह गड्ढा बहुत ही प्राचीन है, जिसमें कोतवाली रोड समेत अशोकनगर वार्ड की हरिजन आबादी का पूरा पानी एकत्रित होता रहा, और गड्ढा भरने के बाद वही पानी पूरब दिशा में बनाए गए बड़े नाले से होकर बौराहवा बाबा मार्ग होकर बाहर निकल जाता था । पिछले लगभग दो दशक से नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते उक्त गड्ढे पर लोगों ने कब्जा कर लिया और अवैध मकान भी खड़े कर लिए। जिसको लेकर अशोकनगर वार्ड में जल निकासी की समस्या पैदा हो गई थी । जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी बांसी शिवमूर्ति सिंह ने गुरुवार को जेसीबी मशीन और नगरपालिका के कर्मचारियों को साथ लेकर गड्ढे की खुदाई कराई। जिससे मोहल्ला वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि अब इस वार्ड से जल निकासी की समस्या का समाधान हो गया। मोहल्ले वासियों ने यह भी बताया कि कई बार इस मुद्दे पर नगर पालिका परिषद का ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु शासनादेश होने के बावजूद भी गड्ढे की खुदाई नगर पालिका परिषद नहीं करा रही थी। गड्ढा से अवैध कब्जा हटवाने के समय नगर पालिका परिषद के मुख्य सफाई नायक रामचन यादव, राजकुमार पान्डेय, राजेश वर्मा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।इस संबंध में एसडीएम बांसी शिवमूर्ति सिंह का कहना है कि शीघ्र ही पूरे नगर क्षेत्र के गड्ढे की पैमाइश कराई जाएगी और गड्ढे के दायरे में जो भी पक्के मकान बने पाए जाएंगे उसे भी ध्वस्त कराया जाएगा शासन के निर्देशानुसार कदमों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान पूरे नगर क्षेत्र में चलेगा।