डुमरियागंज तहसील के 36 गांव में 1176 कंबल का हुआ वितरण

डुमरियागंज तहसील के 36 गांव में 1176 कंबल का हुआ वितरण



 सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में है बर्फीली हवाओं के चलने से गलन बढ़ गई है जिसके चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल पड़ रहा है प्रशासन द्वारा गरीबों असहाय में कंबल का वितरण भी सही रूप से नहीं हो पा रहा है तहसील क्षेत्र में कुल 436 राजस्व ग्राम है जिसमें मात्र 1176 कंबल वितरण के लिए आया है ऐसे में इस कंबल वितरण किया जाएगा यह प्रश्न बन गया है डुमरियागंज तहसील जिले की सबसे पुरानी तहसील है जो अंग्रेजों के जमाने की है इसमें 436 राजस्व ग्राम है जहां हजारों लोग असहाय निराश्रित हैं जिनके लिए ठंड में जीना मुश्किल हो गया है इस वर्ष मात्र 1176 कंबल आया है ऐसे में प्रशासन किस को कंबल बांटे गए या सवालिया निशान है हालांकि उप जिला अधिकारी त्रिभुवन राम का कहना है कि लोगों को चिन्हित कल कंबल दिया जा रहा है साथ ही 2000 की डिमांड और की गई है इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों का भी मदद लिया जा रहा है असहाय निराश्रित लोगों के मदद के लिए कोई ठोस योजना नहीं है यहां अलाव जलाने की समस्या भी बनी हुई है