लाल किला,कुतुबमीनार देश की माटी बना यह उनकी या उनके बाप दादाओं की सम्प्पति नही-जगदम्बिका पाल
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ।हियुवा के प्रदेश प्रभारी और विधायक राघवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका समेत भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की बाप दादाओं के 800 साल तक राज करने के बयान पर किया पलटवार करते हुए कहा कि।वह 800 साल तक देश मे राज्य नही देश को लूटने का काम किया है।वह आक्रांता थे।लाल किला,कुतुबमीनार इस देश की माटी से है बना।यह उनकी या उनके बाप दादाओं की सम्प्पति नही है।इस अवसर पे कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, बस्ती जिले के हियुवा प्रभारी अज्जु हिन्दुस्तनी, समाजसेवी रमेश लाल श्रीवास्तव, बीजेपी के बरिष्ठ नेता अजय पाण्डेय, भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा,डुमरियागंज प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी,प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष सैनी,अशोक अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।