नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता देने के लिए है, न कि लेने के लिए-अजय पांडेय

 


 


नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता देने के लिए है, न कि लेने के लिए-अजय पांडेय


भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत जागरूकता अभियान  डुमरियागंज विधानसभा के डुमरियागंज मंडल के आगया सेक्टर के दाऊ जोत मदारा गांव में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय पांडेय ने  नागरिकता कानून के संबंध में जानकारी लोगो को दिया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लोगों ने हस्ताक्षर भी कराया।वही वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय पाण्डेय ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल नागरिकता देने के लिए है न नागरिकता लेने के लिए।समर्थन के लिए 88 662 88 662 पर मिस कॉल कराते हुए जागरूकता कार्यक्रम के बारे में लोगो को बताया।इस अवसर पे सेक्टर संयोजक रमेश श्रीवास्तव, प्रभारी दीपू त्रिपाठी,राजन शर्मा, चंद्र हरि, पप्पू,जोखू यादव,बद्री, शुभम,प्रियंका गुप्ता,भानमती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।