सेमिनार में 12 सो लोगो को दिया गया कंम्बल

 


 


सेमिनार में 12 सो लोगो को दिया गया कंम्बल


 


सिद्धार्थनगर बांसी सर्दी के मौसम में गरीबों के सुख दुख में खड़ा रहना ही सच्ची मानवता है। आज भी समाज में भारी संख्या में ऐसे गरीब हैं जिनके पास इस ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह गरीबों के बारे में सोचें और उनका सहयोग करें।उक्त विचार कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बस्ती वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडे ने व्यक्त किया। वे ग्राम पेंडारी बुजुर्ग में आयोजित एक भव्य सेमिनार कार्यक्रम में बोल रहे थे। सेमिनार में ग्राम डुमरिया, गैंगटा, कुडजा, सकारपार, दुलही, बंजरहा, डडिया आदि गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे इस दौरान लगभग 12 सौ लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरण किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए पांडे ने कहा कि मानवता वही है जो गरीबों के दुख सुख को देखें और महसूस करें इसके लिए सभी को पूरी तरह संवेदनशील होना चाहिए जिससे गरीबों की दुआएं मिलेंगी और उनका जीवन सुरक्षित होगा। ठंड से मरने वालों की संख्या भी न के बराबर होगी। इस अवसर पर ट्रस्टी सुशांत पांडे प्रशांत पांडे और अरुण कुमार पांडे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भीषण ठंड के दौरान वे लोग गरीबों के बीच कंबल और गर्म वस्त्र का वितरण करते हैं और गरीबों का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं यह कार्यक्रम हर साल चलता रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रहलाद पांडे, पंकज शर्मा लल्लू, नन्हे उपाध्याय डब्लू सतीश दीपक प्रमोद रफीक असलम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।