विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की अनूठी पहल
 

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की अनूठी पहल

 

 

 

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में योगी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक अनूठी पहल की है।इस पहल में विधायक की पहल समस्या का हो हल के जरिए फरियादियो की समस्या का समाधान हो रहा है। हर महीने होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक व अधिकारी के मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा अगले कार्यक्रम के आने तक उसका निदान हो जाएगा। विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित यह पहल प्रदेश में पहला आयोजन है। जिसके द्वारा लोगों को काफी राहत मिलेगी। विधायक का कहना है कि इस तरह के आयोजन करने का मकसद क्षेत्र में पीड़ित लोगों के समस्या का समाधान करना है। लोग अपनी परेशानियों को लेकर खासे परेशान रहते थे। अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच गणेश परिक्रमा करते थे। लेकिन अब उनका हर काम आसानी से होगा। वहीं प्रशासन के आला अफसर विधायक के इस पहल की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यक्रम में आए सभी फरियादियों की बातों को सुनकर उसका हल निकाला जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में आए लोग इस तरह के आयोजन से खासे खुश हैं। उनका कहना है। अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा अब आसानी से काम होगा