विपक्ष कितना भी दावा कर ले पर जनता गुमराह होने वाली नहीं-जगदम्बिका पाल

 


विपक्ष कितना भी दावा कर ले पर जनता गुमराह होने वाली नहीं-जगदम्बिका पाल


 


सिद्धार्थनगर नागरिकता संशोधन को लेकर प्रदेश भर में जहां जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसको लेकर विपक्षी पार्टी के लोग सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एक्ट लागू होने से किसी भी देश के नागरिक के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा जिसको लेकर आज सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के अगुवाई में विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भाजपा के नेता सहित आम जनता मौजूद रहे जहां सांसद और विधायक ने लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी दी। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में तीन करोड़ जनसंपर्क का कार्यक्रम चल रहा है जनता भलीभांति जानती है कि इस अधिनियम के तहत किसी भी जात धर्म के ऊपर कोई कुठाराघात नहीं है विपक्ष कितना भी दावा कर ले पर जनता गुमराह होने वाली नहीं है।