अव्यवस्थाओं के भेंट चढ़ा निष्ठा प्रशिक्षण
समय से गुणवत्ता विहीन नाश्ता और भोजन भी नहीं हुआ नसीब
बीआरसी भनवापुर में सेवारत अध्यापकों के शिक्षण में गुणवत्ता लाने के लिए पूरे देश में निष्ठा प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के भनवापुर शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों के लिए भी आज से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ समय से काफी देर डायट प्राचार्य माधव जी तिवारी द्वारा किया गया। 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले प्रथम पारी के प्रशिक्षण में 150 अध्यापकों के शैक्षिक संवर्धन एवं गुणवत्ता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण में150 के सापेक्ष 142 अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज की गई। तीन कक्ष में चल रहे प्रशिक्षण में 50-50 अध्यापकों को अलग-अलग मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन ही आज प्रशिक्षु अध्यापकों को न तो समय से नाश्ता मिला और न ही समय पर भोजन दिया गया। यहां तक कि तमाम अध्यापकों को न तो नाश्ता नसीब हुआ और न ही भोजन की उचित मात्रा व गुणवत्ता। प्रशिक्षण के नाम पर जारी हुए भारी मद के बावजूद भी केवल एक ही प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षण प्रोजेक्टर से दी जा रही है। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कक्ष के मद में भी धन भेजा गया है जबकि ब्लाक संसाधन केंद्र भनवापुर में हो रहे प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा कक्ष का प्रयोग हो रहा है जिससे इस मद में अवमुक्त धन के दुरुपयोग की पूरी संभावना है। प्राथमिक विद्यालय के ही एक अन्य अतिरिक्त कक्षा कक्ष में भोजन बनाने की व्यवस्था की गई है जिससे यहां के बच्चों के पठन-पाठन में समस्या आ रही है। प्रशिक्षक के रूप में 5 अध्यापकों ने इलाहाबाद स्थित सीमैट में प्रशिक्षण पर्याप्त किया है। जनरेटर के उचित व्यवस्था ना होने के कारण प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को काफी असुविधा हो रहे हैं। प्रशिक्षु अध्यापकों को आवाज तक स्पष्ट रूप से नहीं सुनाई पड़ रही है। शासन द्वारा जारी प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रशिक्षण ने भी काफी असमानता देखने को मिल रही है। अध्यापकों के गले में लगे उत्पाद में ना तो फोटो है और ना ही उनका परिचय जो प्रशिक्षण की बदहाली बताने के लिए कम नहीं।इस दौरान गणेश पाठक, अर्पिता , सुनीता, रामेंद्र, संतोष पाण्डेय, सज्जन श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, अनिल मिश्रा, मनी ओमार,योगेश, भान सिंह , वहीद खान, शम्स हैदर, शिवशंकर, रकीब, सत्यदे सिंह, अखिलेश्वर मिश्र, दिव्या, अरुणेश कुमार, बब्बन प्रसाद, संतोष गुप्ता, कमलेश प्रकाश आदि मौजूद रहे।