एसओजी व बांसी पुलिस ने 49968 शीशी अंग्रेज़ी शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर जिले की SOG टीम व बांसी कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक में 49968 शीशी अंग्रेज़ी शराब को डिडई के पास किया बरामद किया साथ ही साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं।ये अंग्रेजी शराब हरियाणा से बिहार अबैध तरीक़े से ले जा रहा था। शराब की क़ीमत पचास लाख आँकी गई।उक्त जानकरी जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने दी।