नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी की भी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी-संतीश दिवेदी

 


नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी की भी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी-संतीश दिवेदी


सिद्धार्थनगर के इटवा कस्बे में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश द्विवेदी ने पार्टी के निर्देश पर सी ए ए के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए घर घर संपर्क कर उन्हें पत्रक भी दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी की भी नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। यह कानून  धार्मिक आधार पर पड़ोसी देशों से पीड़ित भारत मे शरण लिए अल्पसंख्यकों को  नागरिकता देने के लिए है। बिगत 73 वर्षों से धार्मिक आधार पर देश के बंटवारे का दंश झेलते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश,अफगानिस्तान के धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों  को नागरिकता संशोधन कानून 2019 के माध्यम से हिन्दू, सिख, बौद्ध,जैन, पारसी व ईसाई धर्मों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त किया गया है।यह केवल नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। इस मौके पर तमाम संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।