सरकार विकास के कार्य तेजी से कर रही-डॉ सतीश द्विवेदी
सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा विधानसभा के विधायक व प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश दिवेदी द्वारा निरीक्षण भवन इटवा के प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र के लगभग साढ़े 5 करोड़ की लागत से बनने वाले सात सड़कों का शिलान्यास किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विकास के सभी कार्य तेजी से कर रही है। पूर्वांचल विकास निधि से बनने वाली ये सभी सड़कें 15 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।इस अवसर पे खुनियांव ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्य सहित भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता व स्थानिये लोग मौजूद रहे।